Aditya L -1 Launching Date Prediction i.e 02.09.2023
Aditya L -1 Launching Date Prediction i.e 02.09.2023
Aditya L -1 launching is successful program आदित्य एल -1 का प्रक्षेपण एक सफल कार्य योजना है
Aditya L -1 का प्रक्षेपण दिनाँक 02-09-2023 को समय 11:50AM पर किया जाना सूचित है ।
पूर्ण आशा और विश्वास है कि यह प्रक्षेपण सफल होगा और Aditya L -1 को अभीष्ट कक्षा में स्थापित करने में सफलता मिलेगी के विश्वास के साथ Aditya L -1 के भविष्य को ज्योतिष विद्या के प्रश्न शास्त्र से पूर्ण अभीप्शा के साथ हल करने का प्रयास करने के क्रम में यह गणना आवश्यक सभी चक्रों के साथ प्रस्तुत है ।
प्रश्न चक्र को दिनाँक 01-09-2023 को समय 00:56:30AM स्थान काशीपुर पर बनाया।
सबसे पहले यह देख कर जाँच करते हैं कि क्या यह प्रश्न चक्र Aditya L -1 के द्वारा बहुत लम्बी यात्रा करने के सम्बंध में बना भी है अथवा निरर्थक प्रश्न कुण्डली बनी है और यदि प्रश्न कुण्डली निरर्थक नहीं बनी है तभी इस कुण्डली से Aditya L -1 के भविष्य जानने का प्रयास सार्थक होगा अन्यथा नहीं ।
नियमानुसार यह कहा जाता है कि प्रश्न चक्र में MOON का सम्बंध सीधा अभीष्ट प्रश्न से संबन्धित भाव से होता है और दशा -अन्तर्दशा -प्रत्यंतर्दशा -सूक्ष्म दशा -प्राण दशा अपने विस्तृत ग्रह विन्याश से भी अभीष्ट प्रश्न और उसके उत्तर को प्रश्न चक्र में दर्शाते हैं ।
1- प्रश्न समय में MOON कुण्डली के नवम लम्बी यात्रा के भाव में स्थित है और Aditya L -1 को भी 15लाख किलोमीटर की यात्रा करना है अतः यह प्रकट होता है कि कुण्डली Aditya L -1 के द्वारा लम्बी यात्रा किए जाने से संबन्धित है और प्रश्न समय शासक ग्रह JUPITER,MERCURY, SATURN ,RAHU प्राप्त हुये हैं जिनका सम्बंध भी लम्बी दूरी और वाह्य स्थान से संबन्धित प्रतीत होता है ।
अतः यह कह सकते हैं कि यह प्रश्न कुण्डली Aditya L -1 के प्रक्षेपण की स्थिति जानने के लिए बनी है।
2- इस लेख के साथ ज्योतिष गणना की स्पष्टता और अच्छी तरह समझने के लिए EPS मुख्य पेज़ , KEY PLANETS table , EPS Module 2 table ,OVER ALL ANALYSER Table संलग्न है और EPS मुख्य पेज़ पर भी हरे रंग के तीर और गोलाकार आकृत बना कर यह स्पष्ट किया गया है कि सबसे शुभ ग्रह MERCURY का सम्बंध सभी DAPSP ग्रहों से है ।
3- Aditya L -1 के प्रक्षेपण दिनाँक 02-09-2023 के समय 11:50AM पर RAHU प्राण दशा का समय है और RAHU अग्नितत्व MARS के अष्टम दृष्टि से ASPECTED है अर्थात उसी समय Aditya L -1 के इंजन में दहन प्रक्रिया होगी और 11:50 AM से पहले MARS की प्राण दशा समय 05:38 AM तक Aditya L -1 में सभी आवश्यक इंधन भरा जा चुका होगा । कोई भी ग्रह अधिक अशुभ नहीं है बल्कि दशा -अन्तर्दशा -प्रत्यंतर्दशा -सूक्ष्म दशा -प्राण दशा ग्रह अपने विस्तृत ग्रह विन्याश के साथ बहुत शुभता लिए हुये हैं अत्यन्त शुभ अन्तर्दशा स्वामी बुद्ध MERCURY का सम्बंध आपस में सबसे है इसलिए इस Aditya L -1 का प्रक्षेपण और 125 दिनों की MERCURY BHUKTI / ANTARDASHA की यात्रा अत्यन्त शुभ है। दशा स्वामी JUPITER अपने विस्तृत ग्रह विन्यास से शुभ है और साथ साथ RAHU भी MARS और SATURN के माध्यम से MERCURY का शुभत्व प्राप्त कर रहा है ; SUN Antara lord खुद MERCURY के साथ है और SATURN सूक्ष्म दशा स्वामी MERCURY से ASPECTED है । इस तरह Aditya L -1 की सम्पूर्ण 125 दिनों की यात्रा , 02-09-2023 को 11:50AM पर प्रक्षेपण और समस्त अग्रिम कार्यक्रम सफल सिद्ध होते हैं- DNM